Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

संसद से अबतक 92 सांसद निलंबित: लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी 34 विपक्षी सांसद सस्पेंड, आज 67 सांसदों पर गिरी गाज

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को लोकसभा सांसदों के बाद राज्यसभा सदस्यों पर एक्शन जारी रहा। संसद की कार्रवाही में बाधा डालने के आरोप में 45 विपक्षी सांसदों को शेष बचे हुए सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।

निलंबित सांसदों में कांग्रेस के जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ राज्यसभा सांसद शामिल हैं। इससे पहले लोकसभा से 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, सौगत रॉय समेत 33 सदस्य शामिल हैं। बता दें कि अबतक लोकसभा और राज्यसभा के 92 सांसदों पर कार्रवाई हो चुकी है।

इन राज्यसभा सांसदों को निलंबित किया गया

जिन राज्यसभा सांसदों को शेष बचे हुए शीतकालीन सत्र से निलंबित किया गया है उनमें प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, डॉ. अमी याग्निक, नारणभाई जे. राठवा, सैयद नासिर हुसैन, फूलो देवी नेताम, शक्ति सिंह गोहिल, के.सी.वेणुगोपाल, रजनी अशोकराव पाटिल, रंजीता रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सुखेन्दु शेखर रे, मोहम्मद नदीमुल हक शामिल हैं।

इसके अलावा अबीर रंजन विश्वास, डॉ. शांतनु सेन, मौसम नूर, प्रकाश चिक बड़ाइक, समीरुल इस्लाम, एम. शनमुगम, एन.आर.एलंगो, डॉ. कनिमोझी एनवीएन सोमू, आर. गिरिराजन, प्रो.मनोज कुमार झा, डॉ. फैयाज अहमद, वी. सिवादासन, रामनाथ ठाकुर, अनिल प्रसाद हेगड़े, वन्दना चव्हाण, प्रो. रामगोपाल यादव,


जावेद अली खान, महुआ माजी, जोस के. मणि और अजित कुमार भुइयां को निलंबित किया गया है।

11 सांसदों का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा

वहीं, राज्यसभा में 11 विपक्षी सांसदों के आचरण से संबंधित मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है। विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक सभी का निलंबन जारी रहेगा।

इन पार्टियों के सांसद निलंबित हुए

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, DMK सांसद टी.आर. बालू, दयानिधि मारन और तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय सहित 33 विपक्षी सदस्यों को सोमवार को लोकसभा से निलंबित किया गया है।

इससे पहले 14 सांसदों पर हुई थी कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सदन में हंगामा करने वाले 14 सांसदों पर कार्रवाई की गई थी। वहीं, 13 लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित किया गया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *