Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: 48 गरीबों को नही मिला छत की छाबी, बीत गया 6 महीने……आईएएस प्रेम प्रकाश मीणामौजूदगी में हुआ था आवंटन,, सभासद ने PO से मुलाकात कर दिया ज्ञापन

सभासद ने परियोजना अधिकारी को सौंपा पत्रक
छह माह बीतने के बाद भी गरीबों को नहीं मिली छत की चांभी


चकिया, चंदौली।

नगर के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर में गरीब असहाय को छत मुहैया कराने के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे आईएचएसडीपी योजना के तहत चकिया नगर के 48 आवास के लाभार्थियों को आवंटन किया जाना था। जिसके पात्रता की जांच 6 माह पूर्व ही नगर पंचायत प्रशासक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के द्वारा कराया जा चुका था । लाभार्थियों को रूम भी आवंटन किया जा चुका था। लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी उनको उनके आशियाने की चाबी नहीं मिली थी। जिसको लेकर वार्ड नंबर 9 के सभासद वैभव मिश्रा ने डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी संजय मौर्य से मिलकर जल्द से जल्द पात्रों को उनके आशियाने की चाबी दिलाए जाने को लेकर पत्रक सौंपा। डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी ने बताया कि आईएचएसडीपी द्वारा बनाए गए आवास पूरी तरह पूर्ण हो चुके हैं कुछ चीजें रह गई है जिसे 2 सप्ताह के अंदर पूर्ण करा कर उसकी चाबी लाभार्थियों को दे दी जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि आवास के लाभार्थियों को 10ः कार्य स्वयं के खर्च से कराना होगा जैसे कि बिजली का कनेक्शन व खिड़की दरवाजा लगवाना होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *