शादी के एक साल बाद राजीनामा, अब 20 दिन पति और 10 दिन ससुराल में रहेगी सिपाही की पत्नी……..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आगरा। शादी के एक साल बाद भी सिपाही पत्नी को साथ नहीं रख रहा था। पत्नी ने कई बार पति से साथ रहने की जिद की। बात नहीं बनी तो वह पुलिस के पास पहुंच गई। पति की शिकायत करने पर मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। यहां सिपाही को पत्नी के साथ रहने शर्त माननी पड़ी, जिसके बाद सुलह हो सकी।
परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा मामला
पुलिस लाइन में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में पति.पत्नी का मामला पहुंचा। पत्नी ने काउंसलर को बताया कि उसकी शादी एक वर्ष पहले हुई है। पति पुलिस विभाग में सिपाही है। उसे अपने साथ नहीं रखते हैं। शादी के बाद से वह सास.ससुर के साथ रह रही है। पति से कई बार अपने साथ रखने की कहा लेकिन वह हर बार मना कर देता है। पत्नी का कहना था कि पति जहां पर तैनात रहेगा वह भी वहीं रहेगी।
Related posts:
दो पिल्लों की जान बचाने के लिए तीन घंटे चला रेस्क्यू, ग्रामीणों ने 80 फीट गहरे कुएं से बाहर निकाला.....
हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब... नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग; यूपी के इस शहर का है मामला
चकियाः विधायक ने वैक्सीनेशन सेंटरों का किया निरीक्षण, यह बांटकर मरीजों का जाना हाल, मिलने पर लगाया फ...