हुआ बड़ा हादसा, 7 लोगों की हुई दर्दनाक मौत……..मचा कोहराम, Pm मोदी ने जताया शोक
गुजरात, नई दिल्ली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आज गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एस्पायर-2 नाम की बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो गया है। बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था, तभी अचानक 13वीं मंजिल से स्लैब गिर गया। इसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई है। एक मजदूर की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत हुई थी, लेकिन बाद में पता चला कि हादसा स्लैब टूटने से हुआ है। पीएम मोदी ने जताया दुख
अहमदाबाद में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत में हुआ हादसा दुखद है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, उनके प्रति संवेदना है। उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे।