Wednesday, May 15, 2024
Uncategorized

आईएएस अधिकारी के फर्जी दस्तखत से लिया था लोन, फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट से बढ़ी भाजपा नेता की मुश्किल…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। प्रतापगढ़ नगर कोतवाली में अधिकारी अभय सिंह के भाई द्वारा दर्ज कराए धोखाधड़ी के मुकदमे में जांच के बाद आई की रिपोर्ट से भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह की मुश्किलें बढ़ीं। पुलिस ने उन्हें धोखाधड़ी के आरोप में दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। हालांकि अंतरिम जमानत मंजूर होने से उनको कुछ राहत जरूर मिली है। मगर सबकी नजर 22 सितंबर को उनकी जमानत अर्जी पर होने वाली सुनवाई पर टिकी है।

फरवरी 2020 में लिखाया गया था मुकदमा

सिविल लाइन मोहल्ला निवासी भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह के विरुद्ध वैसे तो फरवरी 2020 में नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह मुकदमा उनके भांजे आइएएस अधिकारी अभय सिंह के छोटे भाई अक्षय सिंह ने दर्ज कराया था। इस मुकदमे की विवेचना करीब ढाई साल से चल रही थी और रवि प्रताप सिंह भी कहीं बाहर नहीं गए थे। वे लगातार पार्टी की गतिविधियों में शामिल होते रहे थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *