Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः आज नगर पंचायत 109 साल की परम्परा को निभा रहा हैं……बरही पर उमड़ी भीड़, कलाकारों ने बांधी समां…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली।  उपजिलाधिकारी आवास परिसर में बाबा लतीफशाह व श्री कृष्ण जी के बरही पर आयोजित बाबा लतीफशाह ऐतिहासिक मेले के दूसरे दिन नगर पंचायत चकिया द्वारा विराट कजरी महोत्सव आयोजित किया गया। कजरी महोत्सव का बीजेपी विधायक कैलाश ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक को एसडीएम व प्रशासक ज्वाला प्रसाद, मेही लाल गौतम, समाजसेवी गौरव श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

वही आपका बताते चलें कि लगभग पिछले 109 वर्षों से चली आ रही पुरानी परंपरा के अनुसार हो रहे कजरी महोत्सव में चंदौली जनपद सहित कई अन्य जनपदों आए हुए महिला व पुरुष गायक कलाकारों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जो कार्यक्रम देर रात 12 बजे तक चलता रहेगा। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद अपनी अच्छी प्रस्तुति करने पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गायक कलाकारों को स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया जाएगा। बतादें कि विराट कजरी महोत्सव देखने वाले लोगों की भीड़ काफी तादात में देखी गई।

लोग गायक कलाकारों द्वारा किए जाने वाले प्रस्तुति की खूब आनंद ले रहे हैं। विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि परम्पराओं को संरक्षित रखना हम सकी जिम्मेदारी। 109 वर्षो से चली आ रही विराट कजरी महोत्सव का आयोजन इसी तरह आगे भी होता रहें। इस आयोजन से चकिया की माटी में खुशबू आने लगता है। यह परंपरा सदियों तक ऐसे ही जिवंत बनी रहे। वहीं एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने कहा कि कजरी महोत्सव से कलाकारों के अंदर की प्रतिभा लोगों के सामने उभर कर आती है। जिससे वह कलाकार क्षेत्र ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में जाकर नाम रोशन करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कजरी महोत्सव इसी तरह परंपराओं के अनुसार कराता रहें। जिससे क्षेत्र ही नहीं जनपद का नाम रोशन होगा। अबकी बरस नहीं पानी सिवनवा में……..धन्नीपुर के गायक श्याम नारायण ने गया अपनी गायन प्रस्तुति से संमा बांध दिया।

इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेंट रामलखन राम,  वृक्ष बंधु परशुराम सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राम लाल यादव,  सभासद वैभव मिश्रा, अनिल केशरी, राजेश चौहान, मनोज कुमार, प्रमोद कुशवाहा, गौरव श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि कैलाश दूबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, उमेश शर्मा, आलोक जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, कैलाश जायसवाल, बड़े बाबू रोशन, रोहित सहित अन्य हजारों लोग मौजूद रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *