चकियाः भाजपा जिला उपाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख का रक्षामंत्री से दूसरी बार मिलना हुआ सफल, चकिया-मुगलसराय रोड़ इस योजना के तहत होगा फोरलेन, जल्द ही मिलेगी स्वीकृति, इंटर कालेज व संयुक्त चिकित्सालय होगा इन सुविधाओं से लैस…….अधूरे पुल का होगा…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से स्थानीय ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष छत्रबली सिंह व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. प्रदीप मौर्या ने एक पखवारा के अंदर दूसरी बार दिल्ली स्थित आवास पर मिले। रक्षामंत्री से मुलाकात के दौरान नेताओं ने क्षेत्र की समस्याओं को विस्तृत तरीके से बताते हुए विकास करने का मांग किया। वही मुलाकात के दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि चकिया मुगलसराय रोड को सड़क भारत माला योजना के अंतर्गत फोरलेन करने का कार्य किया जाएगा। इसकी स्वीकृति विभाग द्वारा जल्दी मिल जाएगी। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत आने वाला गडई नदी का पुल भी जल्दी बनकर तैयार होगा। इसके लिए भी रक्षामंत्री ने विभाग से बात करने का आश्वासन दिया। रक्षामंत्री ने नेताओं से आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज व जिला संयुक्त चिकित्सालय का हाल जानते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कराने का भी आश्वासन दिया।
बता दें कि पिछले दिनों स्थानीय ब्लाक के ब्लाक प्रमुख सहित अन्य नेताओं द्वारा रक्षामंत्री से मुलाकात कर चकिया के विकास के बारे में अवगत कराया गया था। जिसपर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुगलसराय व चकिया रोड को सड़क भारत माला योजना के तहत फोरलेन कराने के लिए विभाग के अधिकारियों से बात कयें। जल्द ही इसकी विभाग द्वारा स्वीकृति मिल जाएगी। एक पखवारा बीतने के बाद दोबारा ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष छत्रबली सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. प्रदीप मौर्या पुनः जाकर रक्षामंत्री से मुलाकात कियें। मुलाकात करते ही रक्षा मंत्री ने कहा कि चकिया मुगलसराय रोड को फोरलेन करने की बात कर ली गई है। जिसके लिए जल्द ही विभाग द्वारा स्वीकृति मिल जायेगी। इतनी बात सुनते ही मुलाकात करने पहुंचे नेताओं को आस जगी की अब चकिया क्षेत्र का विकास काफी तेजी से होगा व अपना चकिया डेवलपमेंट भी जल्द ही करेगा। बातचीत के दौरान रक्षामंत्री ने आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज व जिला संयुक्त चिकित्सालय का भी नेताओं से हाल जाना। रक्षामंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय व शिक्षा मंत्रालय से बात कर चकिया के राजकीय इंटर कॉलेज व जिला संयुक्त चिकित्सालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस कराया जाएगा। जिसमें प्रत्येक सुविधा मरीजों सहित कॉलेज में छात्र छात्राओं को मिले। वही स्थानीय ब्लाक अंतर्गत वर्षो से अधूरे पड़े गड़ई नदी के पुल को भी जल्द से जल्द बनाने का रक्षामंत्री ने आश्वासन दिया। कहा कि इसके लिए भी संबंधित विभाग से बात कर कार्य को अवश्य पूरा कराने का कार्य किया जाएगा।