Sunday, May 12, 2024
झारखण्ड

हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, विधायक बोले दोषियों को चौराहे पर गोली मार दो……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

झारखंड के दुमका में अंकिता राज हत्याकांड मामले को उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले से जुड़ी फाइलों के साथ डीजीपी और मुख्य सचिव को भी तलब किया है। इसके साथ ही अदालत ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि दुमका हत्याकांड के बाद झारखंड के कई जिलों में उबाल है। कई संगठन अंकिता की हत्या के आरोपी शाहरुख को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। वहीं निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अंकिता हत्याकांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे दोषियों को चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *