Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

मां समान चाची को बंधक बनाकर चाकुओं से किया हमला, इलाज के दौरान मौत…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बाह थाना चित्रहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव शाहपुरा ब्राह्मण में एक युवक ने पत्नी के मायके जाने पर नाराज होकर सगी चाची को कमरे में पांच घंटे बंधक बनाकर चाकू से हमला बोल दिया वही खुद चाकू मारकर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को विकास पुत्र रामनरेश 25 वर्ष की पत्नी रक्षाबंधन से पूर्व अपने मायके पिनाहट चली गई थी इसी को लेकर युवक नाराज था। गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब युवक की चाची मंजू देवी पत्नी सुभाष 50 वर्ष अपने कमरे में सो रही थी। तभी युवक चाकू लेकर चाची के कमरे में पहुंच गया और दरवाजा बंद कर चाची को बंधक बना लिया। चाची के शोर मचाने पर परिजन विकास से दरवाजा खोलने की गुहार लगाने लगे मगर युवक अपनी पत्नी को ससुराल से बुलाने की जिद पर अड़ा रहा। परिजनों ने विकास की पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल फोन किया करीब छः बजे युवक की पत्नी अपने मायके से अपनी ससुराल शाहपुर ब्राह्मण पहुंची। पत्नी के मिन्नतें करने के बाद भी विकास ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने सात बजे थाना चित्रहाट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष महेंद्र भदौरिया ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया मगर युवक बार.बार चाची को जान से मारने की धमकी देता रहा। जब युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो युवक के परिजन दरवाजा तोड़ने पर आमादा हो गए और दरवाजा तोड़ने लगे तभी युवक ने चाकू से चाची पर ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल कर दिया। वहीं युवक ने अपनी चाची के सीने और पीठ पर करीब सात वार किये जिससे चाची बुरी तरह घायल हो गई। जब दरवाजा टूट गया तो युवक ने भी अपने पेट में चाकू मार लिया जिससे युवक की आते बाहर निकल आई। आनन.फानन में पुलिस एवं परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए बाह के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि घायल मंजू देवी ने आगरा एसएन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। परिजन मंजू का मृत शव लेकर रात को ही गांव पहुंच गए। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक का उपचार आगरा में जारी है। थाना अध्यक्ष महेंद्र भदौरिया एवं ग्रामीणों ने बताया कि मां की मौत के बाद से युवक की मानसिक स्थिति कुछ दिन से ठीक नहीं है। परिजनों ने थाने में तहरीर देने से मना कर दिया कहा यह हमारा आपसी मामला है हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *