Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

लगातार पांचवे दिन ललित कला विभाग के सभागार में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय द्वारा आयोजित संस्कार. दीक्षा सप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत पांचवे दिन शनिवार को ललित कला विभाग के सभागार में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

संस्कार दीक्षा सप्ताहिकी कार्यक्रम में ललित कला विभाग में रंगोली/पोस्टर प्रतियोगिता के अन्तर्गत 40 छात्र.छात्राओं ने भाग लिया पोस्टर प्रतियोगिता में बीएफ़ए तृतीय वर्ष के छात्र नीरज यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव के देश के असली हीरो किसान डॉक्टर तथा फौजी को मानते है। असली हीरो के साथ अमर शहीद प्रतीक चिन्हो को लेते हुए रंग ब्रश के माध्यम से अपने अभिव्यक्ति को साकार किया है। तृतीय वर्ष की अंकिता जयसवाल ने अपने चित्र में एक पिंजरे में देशभक्तों के रूप में चिड़ियों को दिखाया है तथा कुछ देशभक्त चिड़िया जोश में राष्ट्रीय झंडा लिए आकाश में मंडराते हुए दर्शाया है। आर्यन यादव ने अपने अभिव्यक्ति में मिसाइल दिखाया है। जो भविष्य में राष्ट्रीय झंडे को लेकर अंतरिक्ष या चांद पर वह रहने की योजना बना रहा है। उधर अजय गुप्ता ने यह दिखाने का प्रयास किया है कि असली आजादी तभी मिलेगी। जब हम शिक्षित होंगे इसलिए इन्होंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और भारत माता को सांकेतिक रूप में चित्र अंकित कर उनके आदर्शों पर चलकर ही असली आजादी की कल्पना की जा सकती है। बीएफ ए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियल मालवीय ने आजादी के अमृत महोत्सव को रंग बिरंगे रंगों में रंगोली के माध्यम से अभिव्यक्ति को दर्शाया है। जिसमें उधर अंजलि ने भिन्न भिन्न रंगों से इंडिया गेट एवं देशभक्ति के नारे को साकार किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डा. सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ रामाश्रय यादव, डॉ प्रीति जायसवाल, डॉक्टर रामराज, डॉक्टर सविता यादव एवं विभाग के छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *