चकिया में सर्पदंश से हुई मौत…….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
सैदुपूर, चंदौली। बरसात होने से जहरीले जानवर इधर उधर भटक रहे है। चकिया तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मुबारकपुर में रामवतार पुत्र राम बचन की भैंस को सर्पदंश से मौत हो गई।बृहस्पतिवार को राम औतार रोज की भाती अपनी भैंस को चारा डाल कर बांध दिया। रात्रि में जहरीले सर्प ने डंस लिया जिससे भैंस की मृत्यु हो गई। रामवतार आर्थिक रूप से गरीब परिवार से है जो की भैंस का दूध बेच कर घर का देख रेख करते थे। रामवतार ने सरकार से मुवावजे की मांग की जिससे अपने परिवार का देख रेख कर सके। बरसात के कारण जहरीले जानवर चारो तरफ घूम रहे है।