Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 80 लाख की अवैध शराब बरामद, इसमें था 40 हजार बोतल शराब…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बबुरी, चन्दौली। बबुरी पुलिस ने एक बार फिर बड़े शराब तस्करो को नाकाम करके अपनी कामयाबी पर एक और सितारा जड़ दिया है । मंगलवार की रात बबुरी पुलिस और स्वाट टीम को क्षेत्र के लेवा तिराहे के पास से एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी।  पुलिस ने एक कंटेनर  गाड़ी में छुपा कर बिहार तस्करी के लिए ले जा रही 900 पेटी अवैध अंग्रजी शराब के साथ दो तस्करों  को पकड़ने में सफलता हासिल की।

बबुरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह और स्वाट टीम चंदौली को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक 10 चक्का कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर बबुरी क्षेत्र के लेवा तिराहे से होते हुए बिहार जाने की फिराक में हैं। मुखबीर द्वारा सूचना मिलते ही बबुरी थाना अध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह और स्वाट टीम चन्दौली ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी का एक कन्टेनर सहित दो व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस द्वारा कंटेनर की तलाशी लेने पर उस में छुपा कर रखें 900 पेटी अवैध शराब बरामद किया।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी चकिया शेषमणि पाठक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि स्वतंत्रता दिवस व मुहर्रम पर्व पर जग्गा सरदार नामक व्यक्ति ने इन लोगों को अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जाकर एक व्यक्ति को देना था। बिहार में प्रवेश करने के बाद जग्गा सरदार उस व्यक्ति का नंबर देने वाला था।

क्षेत्राधिकारी चकिया शेषमणि पाठक ने बताया कि पकड़े गए कंटेनर से 900 पेटियों में कुल 39 हजार 240 सीसी एंपीरियम ब्लू की अवैध  अंग्रेजी शराब के साथ शिवा सैनी पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम गोहाना थाना सिटी गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा व बबलू कुमार पुत्र धर्मपाल बाल्मीकि निवास दरियापुर थाना सिटी फतेहाबाद जनपद फतेहाबाद हरियाणा नामक दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए शराब की अनुमानित कीमत 80 लाख रुपए बताई गई। गिरफ्तारी करने वालों में मुख्य रूप से सत्येंद्र विक्रम सिंह थानाध्यक्ष बबुरी, निरीक्षक राजीव सिंह स्वाट टीम चंदौली, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव स्वाट टीम चंदौली, उप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस चंदौलीए हेड कांस्टेबल आनंद सिंह स्वाट टीम चंदौली, गौरव राय थाना  बबुरी , राहुल खरवार , अंकित सिंह , लोग रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *