Wednesday, May 8, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः डीपीआरओ हुए सख्त, ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलंबित, जानबूझकर उल्लंघन, लोकल ब्रांड का……..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। शनिवार को डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने सकलडीहा विकासखंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र प्रताप को गलत तरीके से भुगतान किए जाने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पत्र के माध्यम से बताया गया कि ग्राम पंचायत केशवपुर विकासखंड सकलडीहा में लगे स्ट्रीट लाइट का 13, 14 जुलाई को सत्यापन किया गया था। सत्यापन के दौरान पाया गया कि शासनादेश के विपरीत लोकल ब्रांड की घटिया गुणवत्ता की स्ट्रीट लाइट पर 197120.00 रुपए का कालेश्वरनाथ इंटरप्राइजेज सकलडीहा को भुगतान करते हुए धनराशि का दुरुपयोग किया गया। जिसमें महेंद्र प्रताप ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव ग्राम पंचायत केशवपुर दोषी पाए गए हैं। जिससे क्रम में महेंद्र प्रताप ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत केशवपुर विकासखंड सकलडीहा में स्ट्रीट लाइट का गलत तरीके से भुगतान किए जाने व गुणवत्ताहिन स्ट्रीट लाइट को ग्राम पंचायत में लगाए जाने शासनादेश का जानबूझकर उल्लंघन किए जाने व अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किए जाने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबन अवधि तक विकासखंड सकलडीहा में संबद्ध किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *