Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: 132 लाख से विकास खंड के 23 स्कूल होंगे……. स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा

132 लाख के प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति हेतु अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग को अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा
चंदौली ।
गुरुवार को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत  जिलास्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
 समिति की बैठक के दौरान पहली बार चिन्हित अल्पसंख्यक बाहुल्य क्लस्टर विकास खण्ड नियमताबाद मे माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षण संस्थानों में भौतिक संरचना के निर्माण के लिए  132.54 लाख रुपये के प्रस्ताव वितीय स्वीकृति के लिए अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग लखनऊ के माध्यम से अल्पसंख्यक कल्याण म॔त्रालय भारत सरकार को प्रेषित किए जाने का निर्णय जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति द्वारा लिया गया।
 बैठक के दौरान माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग चंदौली की कुल 1 करोड 32 लाख 54 हजार 200 रु0 के प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति हेतु अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग उ0प्र0 को जिला स्तरीय समिति की बैठक में अनुमोदन के लिए निर्णय लिया गया। विकास खंड नियमताबाद में 23 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय एवं फर्नीचर (बच्चों के डिस्क/ब्रेक) तथा राजकीय इंटर कॉलेज नियमताबाद तथा राजकीय बालिका छात्रावास के बाउंड्री वाल निर्माण से संबंधित कार्य सम्मिलित है।
जिलाधिकारी द्वारा नवीन गाइडलाइन के अनुसार 15 किमी के रेडियस में अल्पसंख्यक कलस्टर का चिन्हित कराते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यकता अनुरूप नवीन प्रस्ताव अल्पसंख्यक विभाग को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे, शहाजी वसीम सेंट अल हनीफ तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डीपीसी मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *