चंदौली में दर्दनाक घटना, सिपाही को मारा टक्कर……मौत, लौटे समय हुआ हादसा
यातायात विभाग में तैनात पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था
चंदौली।
सदर कोतवाली अंतर्गत बिछिया धरना स्थल के ठीक सामने हाईवे पर शुक्रवार को अपराह्न सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मुख्यालय स्थित ट्रैफिक लाइन में तैनात आरक्षी ड्यूटी समाप्त होने के बाद वापस मुगलसराय लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
आजमगढ़ निवासी 37 वर्षीय राकेश कुमार चंदौली में यातायात विभाग में बतौर कांस्टेबल तैनात थे। शुक्रवार अपराह्न ड्यूटी समाप्त होने के बाद मुगलसराय जा रहे थे। बिछिया स्थित धरना स्थल के समीप हाईवे पर ही किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आरक्षी को रौंद दिया। राकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही सदर कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना की सूचना सिपाही के परिजनों को दे दी गई है।
Related posts:
मौनी अमावस्या स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की मैजिक पेड़ से टकराई, 10 घायल, बांदा में चालक की मौत.......
सिरफिरे की हरकत से युवती परेशान, दहशत में परिवार, भाई को भेजी अश्लील तस्वीरें, घर में कैद पीड़िता......
चंदौलीः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यहां के जंगल में फर्नीचर व्यवसायी को बंधक बनाकर लूटने वाली गैंग का...