चंदौली SP ने जिले में तैनात 20 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर…….प्रदीप कुमार मिश्रा बने यहां के प्रभारी
एसपी ने उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने 20 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें छह चौकी प्रभारी भी शामिल हैं।
छह पुलिस चौकी को मिले नए प्रभारी चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर राजेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी धरौली बनाया गया है। जबकि चौकी प्रभारी धरौली रहे प्रदीप कुमार मिश्रा ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। चौकी प्रभारी अमदहा राधाकृष्ण यादव चौकी प्रभारी मझगांवा, चौकी प्रभारी औरवाटांड लल्लनराम बिंद चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा, चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा मधुसूदन राय को चौकी प्रभारी औरवाटांड, चौकी प्रभारी मोहरगंज जयप्रकाश यादव को थाना बबुरी और सैयदराजा थाने में तैनात शिवमणि त्रिपाठी को चौकी प्रभारी मोहरगंज बनाया गया है। इसी प्रकार अन्य उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया।
