Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

पति आपराधिक मामलों में जेल में बंद, बाहर पत्नी चला रही नशे का कारोबार, जानिए नशे के सौदागरों का असली खेल…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जमशेदपुर। शहर की पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद.बिक्री में सक्रिय महिला सलमा खातून को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र भालूबासा के महिमा रेसीडेंसी के तीसरे तल्ले के एक फ्लैट में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। उसके घर से पिस्तौल, सात कारतूस, छह लाख 400 रुपये नगद, 36ण्3 ग्राम सोने का आभूषण और 20 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद किए गए है। महिला पहले आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती और कपाली में ब्राउन शुगर का धंधा करती थी। आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की निवासी है। सीतारामडेरा के फ्लैट में तीन माह से रहकर नशे का धंधा कर रही थी। वह ड्रग्स पैडलर डाली परवीन की नजदीकी रही है।

महिला का पति जेल में बंद

महिला का पति अफसर अली कई आपराधिक मामलों का आरोपित है और ब्राउन शुगर के धंधे में अगस्त 2021 से सरायकेला.खरसावां जिले के सरायकेला जेल में बंद है। वह अपने गुर्गो के माध्यम से जेल से रंगदारी वसूली कर रहा है और रंगदारी की रकम सलमा खातून को उसके गुर्गे लाकर देते थे। उसकी पत्नी घर में पिस्तौल और कारतूस रखती थी जिसका इस्तेमाल रंगदारी मांगने के लिए धमकाने में किए जाते थे।सिटी एसपी के. विजय शंकर ने बताया पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि अफसर अली की पत्नी ड्रग्स का धंधा करती है। उसके घर पर बाहरी लोगों का आना.जाना होता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *