Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः मजदूर का बेटा हाईस्कूल में इतना प्रतिशत अंक लाकर वनांचल क्षेत्र का रहा टापर, खुशी की लहर……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। ग्रामीण क्षेत्र के भी विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के 10 वीं की परीक्षा परिणाम 18 जून शनिवार को ही घोषित कर दिया गया। जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर जनपद स्तर तक के टापरों ने अपना स्थान बनाया। तो वहीं दूसरी ओर नौगढ़ ब्लाक के मलेवर गांव निवासी हरिओम वनांचल में टापर रहें। हरिओम कक्षा 10 में 85.66 प्रतिशत अंक हासिल कर नौगढ़ सहित पूरे वनांचल का नाम रोशन कर दिया। हर तरफ खुशियां नजर आई।

बतादें कि हरिओम एक गरीब व मध्यम परिवार से आते हैं। इनके पिता बुल्लू प्रसाद मजदूरी करते हैं। मजदूरी करने के साथ ही पिता ने अपने बेटे को ऐसा बढ़ाया कि वह नौगढ़ क्षेत्र का टापर रहा। टापर छात्र हरिओम 85.66 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जब एक पिता मजदूरी करके बेटे को बढता है तो बेटे का भी फर्ज बनता है कि वह उनके दायित्वों का बखूबी पूर्वक निर्वहन करें। पिता के मेहनतकस कार्य का यह नतीजा रहा कि हरिओम आज टापर बना है। हरिओम ने बताया कि मेरा आइएएस बनने का सपना है। वह आइएएस बनकर देश का सेवा करना चाहता हैैं। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर वह फोकस करना चाहता हैैं। गांव के छात्रों को पढ़ाई पर उनका ज्यादा जोर है। लोग भी बधाई देने को घर आ गए। लड्डू, मिठाई का दौर शुरू हो गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *