Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का प्रयास लायेगा रंग, यह स्थल होगा बेहतर सुविधाओं से लैस, मुख्य द्वारा पर लगेगा……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने राजस्व विभाग समेत नगर के कर्मचारियों के साथ नगर स्थित ठाकुर बाड़ी पहुंचे। जहां विभिन्न जानकारियां लेते हुए ठाकुर बाडी का मौका मुआयना किया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा सम्मानित नागरिकों, व्यवसायियों व नगर पंचायत के सहयोग से ठाकुर बाड़ी के जीर्णोद्धार की रणनीति तैयार की गई।

अधिकारियों व कर्मचारियों सहित नगर पंचायत चकिया द्वारा पूरे परिसर की साफ सफाई शुरू करवाने की जिम्मेदारी दी गई। आगे से हर सप्ताह में कम से कम 3 बार रोस्टर के माध्यम से पूरे परिसर की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। नगर पंचायत चकिया द्वारा टूटी हुई बाउंड्री वाल का मरम्मत का कार्य एक दो दिन के अंदर करवा दिया जायेगा। परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। द्वारा मुख्य द्वार को तोड़ कर बड़ा किया जाएगा। वहीं अगले 3 या 4 दिन में ही बड़ा मुख्य लोहे का द्वार स्थापित किया जाएगा। ताकि लोगों को आने.जाने व परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। धनराशि उपलब्ध होने पर नगर पंचायत चकिया द्वारा चकिया वासियों एवं हमारे गणमान्य व्यापारियों के साथ मिलकर पूरे मंदिर परिसर में इंटरलॉकिंग, वाटिका, ओपन जिम व मुख्य मंदिर के जीर्णोद्धार इत्यादि के कार्य को संपादित किया जाएगा। पूरे परिसर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। ताकि लोग इसको सार्वजनिक प्रयोग के साथ घूमने फिरने, शादी विवाह इत्यादि मैं निशुल्क रूप से प्रयोग कर सकें। स्थलीय निरीक्षण के दौरान वृक्षारोपण भी किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *