Sunday, May 12, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, जनपद के सभी यह रहे मौजूद……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू के अंतर्गत ओडीएफ प्लस ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर कार्ययोजना निर्माण हेतु चयनित रिसोर्स ग्रुप के सदस्यों, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत, खंड प्रेरक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डीपीआरसी नियमताबाद में जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

प्रथम दिवस विकासखंड बरहनी, चहनिया व चकिया के 66 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ओडीएफ की स्थिति बनाए रखना ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण क्षेत्र आमतौर पर देखने में साफ सुथरा होना चाहिए। पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान व ऑनलाइन प्रक्रिया पर विस्तृत रूप से चर्चा भी किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उद्देश्यों पर चर्चा किया गया। मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा ओडीएफ प्लस के घटकों व कार्ययोजना बनाने की प्रक्रिया पर चर्चा किया गया। अखंड प्रताप सिंह जिला कंसलटेंट द्वारा ओडीएफ प्लस के तकनीकी विकल्पों पर कार योजना के रूप में ग्राम, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत स्तर पर तैयार करने की बात कही गई। प्रदेश स्तर, राज्य सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अक्षय कुमार द्वारा पीएफएमएस द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रहम्चारी दुबे, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अखंड प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार ब्रजेश, बजरंगी पांडे अरुण सिंह उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *