Thursday, May 16, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः जब निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने ताला खोलवाकर किया चेक तो मिला गायब……सीएमएस को लगाई फटकार, कहा शाम तक लग जाना चाहिए, ऐसे पिलाना गलत है…..खड़ा देख पहुंचे पास……देखकर कर भड़के……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चंदौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं के बाबत सीएमएस से जानकारी ली।

वहीं उनकी नजर पीने वाले पानी के टोटी पर पड़ा। जहां नल खोलकर चेक किया। खराब पेयजल व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर सीएमएस को फटकार लगाई।

हुआ यूं कि जब उपमुख्यमंत्री पेयजल व्यवस्था को देखने के लिए नल के पास पहुंचे तो पानी तो आ रहा था पर आरो के बारे में पूछा तो सीएमएस ने बताया कि आरओ लगा हुआ है चाभी कर्मचारी के पास है। जिसपर उपमुख्यमंत्री ने चाभी मंगवाकर ताला खोलने को कहा। जिसपर कर्मचारी कुछ देर बाद गेट खोला तो अंदर आरो गायब मिला। जिसपर उपमुख्यमंत्री कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर फटकार लगाई।

कहा शाम तक आरओ लग जाना चाहिए। सरकार का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले। मरीजों को मेडिकल की अच्छी सुविधा देना प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। बिना आरओ का पेयजल देना गलत है। साथ ही निरीक्षण के दौरान परिसर में खड़े एम्बुलेंसों को देख भड़के उपमुख्यमंत्री गंदगी और साफ सफाई वाहनों की न होने पर कड़ी फटकार लगाई।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *