Thursday, May 9, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्या, दिया आवश्यक दिशा निर्देश, सभी थानों में किया गया आयोजित……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। शनिवार को जनपद के प्रत्येक थानों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जनपद के सदर कोतवाली, मुगलसराय व अलीनगर थाने पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। वहीं प्रभाारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए राजस्व टीम के साथ समन्यवय स्थापित करके मौके पर जाकर निस्तारण करें


जनपद के विभिन्न थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फरियादियों ने पहुंचकर अपनी समस्या के निस्तारण के लिए गुहार लगाई। वहीं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सर्व प्रथम सदर कोतवाली में पहुंचकर फरियादियों के फरियाद को सुनते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत अलीनगर व मुगलसराय कोतवाली में पहुंचकर फरियादियों के समस्याओं को सुना। जहां प्रभारियों को निर्देश दिया कि पुलिस से संबंधित समस्या को गंभीरता से ले। उन्हें मौके पर जाकर निस्तारित करें। जो मामले राजस्व से संबंधित आते हैं उन्हें राजस्व टीम के साथ समन्यवय स्थापित करके हल कराए। यह ध्यान दें कि फरियादियों को बार-बार कोतवाली व थानों का चक्कर न लगाना पड़े। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बार्दास्त नहीं की जायेगी। इस दौरान अन्य अधि,/कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *