Monday, May 6, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

चार बरातियों की मौत से मातम, दुल्हन गमगीन माहौल में विदा होकर में पहुंची ससुराल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। कौशांबी जनपद के कड़ा धाम इलाके से फतेहपुर जाते समय मंगलवार रात ट्रैक्टर.बस की टक्कर में चार बरातियों की मौत ने खुशी के मौके को मातम में बदल दिया। जैसे तैसे दुखद माहौल के बीच शादी की रस्मों को पूरा कर दुल्हन को विदा किया गया। दुल्हन रोशनी बुधवार दोपहर खागा में अपने मायके से कड़ा धाम के कमालपुर गांव स्थित ससुराल पहुंची तो स्वागत में जुटी महिलाओं की आंखें नम थीं क्योंकि गांव में विलाप गूंज रहा था। दूल्हा शशि प्रकाश भी अपनों को खोकर आंसू बहाता रहा।

भूसा लदा ट्रैक्टर बन गया काल

कमालपुर गांव निवासी रामहित रैदास ने बेटे शशिश प्रकाश का विवाह फतेहपुर में खागा के टैनी गांव में रहने वाले रामबाबू की बेटी रोशनी से तय की गई थी। मंगलवार शाम कड़ा धाम से कार और एक मिनी बस में बराती टैनी गांव के लिए रवाना हुए। देर शाम करीब साढ़े नौ बजे कड़ा.हथगाम मार्ग पर बरातियों की मिनी बस भूसा लदे ट्रैक्टर से जा भिड़ी। टक्कर के बाद मिनी बस पलट गई। बराती कार में फंसकर चीख.पुकार करने लगे। पुलिस पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उनमें चार लोगों की हालत गंभीर थी और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में कमालपुर गांव निवासी 60 वर्षीय रामपाल सरोजए कड़ा धाम के सौराई बुजुर्ग के 15 साल का सुमित कुमार पुत्र किशन दारानगर निवासी पूर्व शिक्षक 65 वर्षीय शिवराम हैं। एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी। शक है कि वह ट्रैक्टर सवार मजदूर था। इसके अलावा 16 लोग जख्मी हुए जिनका इलाज कराया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *