Thursday, May 9, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

चुनाव में बाहुबलियों के आगे सब फेल, बृजेश सिंह, धनंजय और राजाभैया ने फिर साबित की बादशाहत……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

यूपी के एमएलसी चुनाव में एक बार फिर बाहुबलियों ने बादशाहत साबित की है। माफिया डॉन बृजेश सिंह और राजाभैया के सामने सपा.भाजपा की रणनीति भी काम नहीं आई। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी अपने करीबी बृजेश सिंह प्रिंशु को एक बार फिर एमएलसी बना दिया है। आजमगढ़ में रमाकांत यादव का बेटा भले चुनाव हार गया लेकिन सपा प्रत्याशी की करारी हार में उनकी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा को करारी हार मिली है। यहां माफिया डॉन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत हासिल की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उमेश यादव को भारी मतों से हराया। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल तीसरे स्थान पर रहे। सुदामा ने पहले ही भाजपा नेताओं पर बृजेश सिंह के लिए काम करने का आरोप लगाया था।

अन्नपूर्णा सिंह को प्रथम वरीयता के 4234, उमेश यादव को 345 और डॉ. सुदामा पटेल को महज 170 मत मिले। कुल वैध मत 4749 मतों की गिनती हुई। जबकि 127 मतपत्र निरस्त कर दिए गए। इस सीट पर वाराणसी, चंदौली और भदोही के कुल 4949 वोटरों में 4876 ने वोट डाले थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *