शादी की जिद पर प्रेमी ने मार डाला महिला को, पति को छोड़कर गई थी उसके साथ…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज। प्रतापगढ़ में पहले पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने वाली महिला द्वारा शादी का दबाव बनाने पर उसके प्रेमी ने ही जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए हत्यारोपित प्रेमी राजू को गिरफ्तार कर लिया।
खेत में मिला था बोरी में महिला की लाश
संग्रामगढ़ क्षेत्र के कोटा भवानीगंज गांव बीएसएनएल टावर के पास सरसों के खेत में बीते 16 मार्च की सुबह बोरी में भरा अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी। शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात महिला की हत्या करने वाला युवक लखपेड़ा इंटर कालेज के पास खड़ा है। संग्रामगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा थाने लाकर पूछताछ की।
Related posts:
नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य की सर्पदंश से मौत, झाड़, फूंक के चक्कर में लगे रहे स्वजन.....
2.0 मंत्रियों के नाम पर मंथन, इस बार पहले से अधिक युवा, शिक्षित तथा महिलाओं वाला होगा मंत्रिमंडल.......
चकियाः क्षेत्र के पांच विद्यालयों पर एबीएसए ने जड़वा दिया ताला, बगैर मान्यता के धड़ल्ले से हो रहे थे ...