16वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में इतने पैसे की बढ़ोतरी, जानिए आज के नए भाव……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज 16वें दिन शहर में पेट्रोल व डीजल के दाम 14वीं बार बढ़े हैं। पिछले 16 दिनों में करीब.करीब 9 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी ने पेट्रोल के दाम 105.25 रुपये प्रतिलीटर कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80.80 पैसे की बढ़ोतरी की है।
मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 80.80 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए थे। वाहन ईंधन कीमतों में 22 मार्च से अब तक 14वीं वृद्धि है। इससे पहले करीब साढ़े चार महीने तक वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इन 12 दिन में पेट्रोल प्रति लीटर 9 रुपये से अधिक महंगा हुआ है।
Related posts:
इस पार्टी ने जारी किया 125 प्रत्याशियों की पहली सूची, 50 महिलाओं में माखी कांड की पीड़िता की मां.......
चंदौलीः मची अफरा तफरी, कोतवाल का फूटा सिर, सीेओ का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त......इस घटना के बाद हुआ बवाल...
दो लड़कियों का पिता बेटा न होने पर बौखलाया, खुद को कुंवारा बता दूसरी शादी की कर ली तैयारी; पहली बीवी...