Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

बेटे से नाराज मां खुदकुशी को ट्रैक पर लेटी, ऊपर से धड़धड़ाते गुजर गई पूरी ट्रेन पर नहीं आई खरोंच…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

उत्‍तर प्रदेश के औरैया में एक मां अपने बेटे से किसी बात पर नाराज होकर खुदकुशी के इरादे से रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गई। देर शाम का वक्‍त था। लोगों का ध्‍यान महिला की ओर तब गया जब एक पेट्रोल वैगन ट्रेन बिल्‍कुल करीब आ पहुंची। लोग शोर मचाने लगे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ट्रेन धड़धड़ाते हुए महिला के ऊपर से निकल गई और महिला का बाल भी बांका नहीं हुआ। इस नजारे को जिसने भी देखा उसकी जुबां पर बरबस ही निकल पड़ा…..जाको राखे साइयां मार सके न कोय…..।

इस दौरान दूर खड़े किसी यात्री ने महिला और उसके ऊपर से ट्रेन के गुजर जाने का वीडियो बना लिया था जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। महिला की जान बच गई तो रेलवे पुलिस उसे वहां से अपने साथ ले गई और समझा.बुझाकर परिवार को सौंप दिया। यह वाकया फफूंद रेलवे स्‍टेशन के पास का है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार की शाम एक महिला अचानक वहां पहुंची और रेलवे ट्रैक पर लेट गई। आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक पर पेट्रोल वैगन को आते देखा तो शोर मचाने लगे। लोग महिला से ट्रैक से हटने को कहते हुए इशारे कर रहे थे लेकिन महिला किसी की बात नहीं सुन रही थी। इसी बीच ट्रेन आ गई और महिला के ऊपर से गुजर गई। इस नज़ारे को जिस किसी ने देखा थोड़ी देर तक उसकी आवाज नहीं निकली। पूरी ट्रेन गुजरने के बाद महिला उठकर खड़ी हो गई और लोग ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करने लगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *