Thursday, May 2, 2024
नई दिल्ली

इस बार मार्च में ही छूटे गर्मी से पसीने तो अप्रैल में क्या होगा हाल, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। देशभर में इसबार अप्रैल में ही लोगों को मई.जून की गर्मी का अहसास होने वाला है। उत्तर भारत में इसका असर अगले 5 दिनों में ही देखने को मिल सकता है। मार्च में ही पारा 40 के पार जा चुका है जिसके चलते तापमान में काफी इजाफे की संभावना है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो अगले 4.5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में तेज लू भी चल सकती है।

धूप में न निकलने की हिदायत

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसी के साथ एक अलर्ट भी जारी कर दिया है। जिसमें लोगों से जितना हो सके धूप में न निकलने की हिदायत दी गई है। उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत के लिए हीटवेव अलर्ट पर है। विभाग ने इसके लिए श्रम मंत्रालय, बिजली मंत्रालय, अग्निशमन विभागों को भी पहले ही अलर्ट कर दिया है। आईएमडी के अनुसार, अप्रैल के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान होने की संभावना है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *