Thursday, May 2, 2024
नई दिल्ली

23 मार्च को रहेगा अवकाश, मुख्यमंत्री ने किया एलान…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

पंजाब में अब 23 मार्च को शहीदी दिवस पर अवकाश रहेगा। विधानसभा सत्र के अंतिम दिन मंगलवार को सीएम भगवंत मान ने यह एलान किया। सीएम ने स्कूल.कॉलेजों के बच्चों और उनके अध्यापकों को हुसैनीवाला और खटकड़कलां पहुंच कर इतिहास की जानकारी हासिल करने को कहा।

भगत सिंह के जन्मदिन की तिथि नहीं बता पाए विधायक राजा वड़िंग
कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने 23 मार्च को अवकाश को गैरजरूरी बताया तो मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि आप बता सकते हैं कि शहीद भगत सिंह का जन्मदिन कब है राजा वड़िंग जवाब नहीं दे सके तो मुख्यमंत्री ने बताया कि 28 सितंबर को भगत सिंह का जन्मदिवस होता है। नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने के लिए ही फैसला लिया गया है।

सीएम भगवंत मान ने विधानसभा में शहीद.ए.आजम भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव रखा। जिसे सदन ने मंजूरी दे दी। महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा भी विधानसभा में लगेगी। सदन में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया गया है। कांग्रेस के विधायक प्रताप बाजवा ने महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग की थी।

अगले सत्र में होगी राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस

अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस विधानसभा के अगले सत्र तक टाल दी गई। मुख्यमंत्री और संसदीय मामलों के मंत्री भगवंत मान ने यह कहते हुए प्रस्ताव रखा कि सदन में ज्यादातर सदस्य नए हैं और पहली बार चुनकर आए हैं। इसलिए उन्हें सदन में अपनी बात रखने के लिए व्यापक अध्ययन करने के लिए समय चाहिए। इसके बाद स्पीकर ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *