Friday, May 3, 2024
नई दिल्ली

विधायकों से सीएम ने किया संवाद, कहा. घमंड नहीं करना, जिस जनता ने चुनाव जिताया वो पटकना भी जानती है…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पंजाब में पार्टी विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक की। चुनावी में मिले प्रचंड बहुमत के बाद अरविंद केजरीवाल की विधायकों के साथ यह पहली बैठक थी।

बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह बहुत खुश हैं और भावुक महसूस कर रहे हैं। कहा कि पंजाब के लोगों ने जो प्यार दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि पिछले तीन दिनों में भगवंत मान ने जो काम कर दिखाया वह कमाल का है।

आप प्रमुख ने कहा कि एक तरफ भगवंत मान ने शपथ भी ले ली उनके द्वारा काम भी शुरू हो गए। वहीं दूसरी तरफ भाजपा जो 4 राज्यों में जीती थी उनसे सरकार तक नहीं बन पाई है। अभी उनके लड़ाई झगड़े ही चल रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों को पहली बार महसूस हो रहा है कि हर व्यक्ति सीएम है। सरकार बनते ही भगवंत मान ने किसानों का मुआवजा देना शुरू कर दिया। इससे खुशी होती है। आप प्रमुख ने कहा कि जिस तरह से मान ने एंटी करप्शन एक्शन लाइन का एलान किया उससे भ्रष्टाचार परअंकुश लगना शुरू हो गया है। 25 हजार सरकार नौकरियों के एलान से युवाओं में आत्मविश्वास पैदा हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *