गंगा में डूबे भाइयों के शव मिले, होली का पर्व मातम में बदला……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
बिजनौर। बिजनौर में गंगा बैराज पर डूबे तहेरे.चचेरे भाईयों के शव गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम को मिल गया है। सोमवार को दादी के अंतिम संस्कार में आए चांदपुर के मोहल्ला सराय रफी निवासी नरदेव और सिद्धार्थ गंगा बैराज घाट पर नहाते समय डूब गए थे। एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोर उनकी तलाश में लगे थे।
घाट के आसपास ही मिले दोनों के शव
बुधवार रात 15 वर्षीय सिद्धार्थ का शव गंगा से बरामद कर लिया गया है। स्वजन के आग्रह पर पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम के सौंप दिया है। स्वजन ने गुरुवार सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं तहेरे भाई नरदेव का शव गुरुवार सुबह बरामद हो गया है। शव घाट के आसपास ही मिले हैं। दोनों के शव मिलने से होली का त्योहार मातम में बदल गया है। स्वजन का रो.रोकर बुरा हाल है।
Related posts:
जयमाल के बाद दुल्हन का कत्ल, गोली मारकर फरार हो गया सिरफिरा.........मचा कोहराम,, SSP पहुंचे मौके प...
खुद की नौकरी छूटने पर पत्नी से कराना चाहता था देह व्यापार, इन्कार करने पर तीन तलाक देकर घर से निकाल...
चकिया में यहां लाग दुकान में लगा भीषण आग, लाखों के सामान जलकर हुए खाक, सीढ़ी लगाकर परिजनों को.....