प्रेमजाल में फंसाकर महिला का शारीरिक शोषण, लखनऊ में पीड़िता की शिकायत पर युवक गिरफ्तार…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। चिनहट इलाके में एक अनजान नंबर पर युवक से महिला की हुई बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। महिला ने युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक पीडि़ता शादीशुदा है। गलती से एक दिन अनजान नंबर पर उसका फोन लग गया। फोन एक युवक ने रिसीव किया। उसने बताया कि वह हमीरपुर का रहने वाला अजय सिंह है। इसके बाद उसने प्रेमजाल में फंसा लिया। अजय सिंह ने 26 फरवरी को बंथरा स्थित अपने किराए के मकान में बुलाया। वहां उसने दुष्कर्म किया। विरोध पर मारपीट की। किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Related posts:
फर्जी स्क्वाड्रन लीडर के जाल में उलझी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, एसटीएफ के खुलासे से सब रह गए ...
चकिया: DM से सभासद ने किया शिकायत.......आवास में अवैध रूप से लोगों ने किया है कब्जा, डीएम ने दिए जां...
वाराणसी में सात को और पूरे देश में 8 मार्च को मनेगी होली, जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और महत्व.....