Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

शपथग्रहण से पहले ही गैंग सरगना के गोदाम पर चला बुलडोजर, पांच पर डकैती का मुकदमा…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी/फतेहपुर। यूपी में भाजपा सरकार की दोबारा वापसी के बाद अब शपथ ग्रहण से पूर्व ही माफ‍िया और अपराधियों पर बुलडोजर चलने लगा है। लूट और चालक को मारपीटकर फेंकने के मामले में अंरराज्‍यीय लुटेरा गैंग के सरगना का गोदाम पुलिस ने बुलडोजर से ढहा दिया। इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई के भय से आरोपित फरार भी हो गया है। सरिया लदे ट्रेलर को वाराणसी में लूटने व चालक को मार पीटकर प्रयागराज में फेंकने के मामले में अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग के सरगना समेत पांच के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को सरगना के गोदाम को बुलडोजर से ढहा दिया।

गाजीपुर के जखनिया ब्लाक थानांतर्गत इब्राहिमपुर निवासी ट्रेलर चालक रामदरस चौहान सात मार्च, 2022 को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाइबासा से 40 लाख रुपये कीमत की 32 टन सरिया लादकर नोएडाए गाजियाबाद के लिए निकले थे। 10 मार्च को वाराणसी में बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर सरिया लदा ट्रेलर लूट लिया था। इसके बाद चालक को प्रयागराज में नशीली चाय पिलाकर फेंक दिया था। जेल चौकी प्रभारी सुमित तिवारी ने सरिया लदे ट्रेलर के साथ बिहार के जिला शेखपुरा के कोतवाली कनइया निवासी शातिर निहाल अहमद को दबोचा था। सीओ नगर दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया, चालक रामदरस रविवार दोपहर गाजीपुर स्थित अपने घर पहुंंच गया है। वह हंडिया, प्रयागराज स्थित किसी अस्पताल में भर्ती था। यहां से एक पुलिस टीम पूछताछ के लिए गाजीपुर भेजी गई है। बदमाशों की पिटाई से चालक के चेहरे में काफी चोट के निशान हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *