यहां सबसे कम उम्र के यह बने विधायक……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
बदायूं। जिले की शेखूपुर विधानसभा से विजयी हुए हिमांशु यादव प्रदेश के सबसे कम उम्र के नवनिर्वाचित विधायक हैं। हिमांशु यादव अभी सिर्फ 25 साल के हैं। उनके पिता इसी सीट से 2012 में विधायक बने थे। वहीं उनके बाबा बनवारी लाल यादव भी पूर्व में विधायक और मंत्री रह चुके हैं। हिमांशु ने निवर्तमान विधायक धर्मेंद्र शाक्य को 5661 वोटों से पराजित किया है।
शेखूपुर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हिमांशु यादव को कुल 104920 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य को 99259 वोट ही मिले। हिमांशू ने 5661 वोटों से जीत हासिल की। पुश्तैनी प्रतिद्वंद्विता निभाने में कामयाब रहे हिमांशु।
Related posts:
चकिया एसडीएम के प्रयास से 22 लोगों का सपना हुआ साकार....इसके अभाव में नहीं मिल पा रहा था लाभ, तहसीलद...
चंदौली DM ने बताया जनपद में आज नहीं आयोजित होगा तहसीलों में......अब मंगलवार को आयोजित होगा,इस कारण ह...
आधा दर्जन असलहा धारी बदमाशों दो घरों में धावा, विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या...... दो हुए ...