साइबर कैफे संचालक को झूठे केस में फंसाने वाले इतने पुलिस कर्मियों को कोर्ट ने सुनाई सजा……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
गुरुग्राम। साइबर कैफे संचालक हंसराज राठी को झूठे मामलों में फंसाने, पैसे मांगने और मारपीट करने के मामले में दोषी करार पुलिसकर्मियों एसआई रामदयाल, कांस्टेबल सुनील, राजेश और विनोद को जिला अदालत ने सजा सुनाई है। इसमें एसआई रामदयाल को 5 साल एवं अन्य 3 को तीन.तीन साल की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही सभी पर 40.40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
मामला सितंबर 2009 का है। इससे पहले राजीव नगर इलाके में हंसराज राठी के साइबर कैफे में तीन सितंबर को क्राइम ब्रांच.46 की टीम ने यह आरोप लगाते हुए छापा मारा था कि कैफे में फर्जी वोटर कार्ड और आई कार्ड बनाए जाते हैं। छापे मारने वाली टीम में एसआइ रामदयाल, कांस्टेबल सुनील, राजेश और विनोद शामिल थे।