Friday, May 10, 2024
उत्तर-प्रदेश

छह मार्च तक कैसा रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान……… लोगों को होगा एहसास

 

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मौसम में लगातार बदलाव जारी हैं। दिन के समय काफी धूप के चलते गर्मी तो वहीं शाम के समय में हल्की ठंड महसूस होने लगती है।
अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेशभर में मौसम सामान्य और शुष्क रहेगा। धूप खिली रहेगी। हालांकि, लोगों को गर्मी का एहसास भी होने लगेगा।

पूर्वांचल पोस्ट पर प्रसारित विज्ञापन

मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश दर्ज की गई थी। सप्ताह के अंत में लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में भी बूंदाबांदी से हल्की ठंड बढ़ गई थी।

अब, मंगलवार से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही आने वाले पांच दिनों तक मौसम सामान्य रहने के ही आसार हैं। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *