प्रत्याशी की पत्नी के काफिले को गांव में घुसने से रोका, पथराव कर वाहन के शीशे तोड़े
गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के इकरा कुड़वा गांव के पास शनिवार को प्रचार कर समर्थकों के साथ लौट रही सैदपुर के निषाद पार्टी के प्रत्याशी की पत्नी के वाहन के काफिले पर अराजकतत्वों ने हमला कर दिया। इसमें भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के वाहन का शीशा टूट गया।
निषाद पार्टी के प्रत्याशी सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी दोपहर में गौरा गांव से प्रचार करके इकरा कुड़वा मार्ग से मखदुमपुर की तरफ समर्थकों के साथ जा रही थीं। आरोप है कि इकरा कुड़वा गांव के पास वाहनों को रोककर अराजकतत्वों ने गालीगलौज की और ईट- पत्थर चलाने लगे। भाजपा और सुभाष पासी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। भाजपा नेताओं ने विरोध किया तो दुर्व्यवहार किया।
इस घटना में पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू के वाहन का शीशा टूट गया। सादात थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि दलीपरायपट्टी निवासी एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा रघुवंश सिंह पप्पू ने दो नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। छानबीन की जा रही है।
पोस्टर फाड़ने में चार गिरफ्तार
Related posts:
पत्नी से विवाद के बाद ससुराल पहुंचे शख्स ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, अस्पताल ले जाते हुए मौत......
1.40 करोड़ की डकैती मामले में बर्खास्त इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी.....
चकियाः इस बार बीजेपी सरकार पर चलेगी बुल्डोजर.......हो रहे थे दंगे तो देख रहे थे नाच गाना......