Thursday, May 9, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

बोले पीएम, कहा यह पार्टी गरीबी नहीं, गरीबों को हटाना चाहती है……..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नैनीताल। पीएम मोदी ने कहा कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। हमारा देश, हमारा देश ऐसे लोगों के रोकने से रुकने वाला नहीं। यहां पर्यटन रोजगार फिर से पटरी पर लौटने लगा है। सौ साल में ऐसी महामारी दुनिया ने नहीं देखी है। भारत में हमारी सरकार ने लगातार प्रयास किया कोरोना से तबाही कम से कम हो। एमएसएमई सेक्टर को ढाई लाख करोड़ रुपए की मदद की गई। एक रिपोर्ट में आया है कि इससे लाखों छोटे उद्यम बंद होने की कगार पर थे। लेकिन इस पैकेज से बच गए। कोरोना के इस काम डबल इंजन की सरकार ने विकास को भी रफ्तार दी और गरीबों को भी चिंता की। हमारी सरकार ने किसी करीब को भूखे नहीं सोने दिया। पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिए हर गरीब को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पहांड़ के दुर्गम गावों की माताएं कहती हैं कि मेरा कोई सच्चा बेटा है तो मोदी है। उनका आशीर्वाद अगर मोदी के साथ खड़ा है तो मोदी उत्तराखंड के कल्याण के लिए कभी पीछे नहीं हटेगा। कोरोना के दौरान जिनपर असर पड़ा था धामी सरकार ने उनके लिए भी सहायता जारी की। हर कोई आज कह रहा है कि यदि कांग्रेस के शासन में होती तो न जाने क्या होता। क्या आपको तब राशन मिलता वो रहते तो आपको मुफ्त सिलेंडर मिलता क्या लाखों खाते खुलते क्या सरकार के खजाने से तो निकल जातां। लेकिन आप तक नहीं पहुंचता। आज किसानों के खाते में सीधे रुपए पहुंच रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की दशकों से एक रही पालिसी रही है बड़े बड़े वादे करो और सरकार बने तो भ्रष्ट्राचार करो। 40 साल से गरीबी हटाने की बात करते हैं। लेकिन ये गरीबी नहीं गरीबों को हटाने का कात करते रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *