Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली:डिप्टी आरएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग,, चक्काजाम….पहुंचे एसडीएम व पुलिस

एक सप्ताह के आश्वासन पर खत्म हुआ जाम

चंदौली।

 

चंदौली जिले में दिसंबर में धान खरीद में हुई लापरवाही को लेकर नवीन मंडी में डिप्टी आरएमओ किसानों के बीच विवाद का मामला दोबारा तूल पकड़ने लगा है। अधिवक्ताओं ने भी डिप्टी आरएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी लेकिन अब तक मुकदमा नहीं लिखे जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कचहरी के पास सर्विस रोड पर चक्का जाम कर दिया । चक्का जाम की सूचना मिलते ही कोतवाल और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए और अधिवक्ताओं को समझाते हुए आश्वासन दिए। जिसके बाद जाम खत्म हुआ।

आपको बता दें कि दिसंबर माह से धान खरीद की प्रक्रिया सुचारू नहीं थी। किसानों को अपनी उपज लाकर मंडी में इंतजार करना पड़ा था । इसको लेकर डिप्टी आरएमओ व किसानों के बीच कहासुनी भी हुई थी। इससे केंद्र प्रभारी व खाद्य वितरण विभाग के अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। डिप्टी आरएमओ ने सदर कोतवाली में किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें एक अधिवक्ता संजय सिंह का भी नाम शामिल हो गया था ।

 

यह मामला संज्ञान में आने पर अधिवक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी थी इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया । भरोसा दिलाया कि मुकदमा जल्द वापस ले लिया जाएगा लेकिन आज तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई । जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कचहरी के सामने चक्का जाम कर दिया जिससे आवागमन रहा।

 

सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी और कोतवाल संजीव मिश्रा पहुंच गए। एक सप्ताह के आश्वासन पर किसी प्रकार अधिवक्ता माने और जाम समाप्त हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *