Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली पुलिस ने 50 हजार का इनाम किया घोषित…..आप भी देकर ले सकते हैं यह इनाम……पुलिस कर्मियों ने जगह-जगह किया चस्पा……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। इंडियन बैंक के लाकरों में हुई चोरी के मामले में जनपद पुलिस चोरों की धर पकड़ के लिए सक्रिय है। इस कड़ी में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों की सूचना देने पर 50 हजार का ईनाम रखा है। यह जानकारी आम आवाम तक पहुंचे। इसके लिए पुलिस की ओर से शनिवार को जगह जगह सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त तस्वीर को चस्पा किया। साथ ही लोगों को चोरी के बाबत सूचना देने पर नकद ईनाम राशि की जानकारी भी दी। चंदौली पोस्ट आफिस पर पोस्टर चस्पा करने के दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गई और एक बार फिर लोग चोरी की घटना की चर्चा करते हुए सुने गए।

विदित हो कि गत दिनों एसपी आवास के समीप स्थित इंडियन बैंक शाखा में चोरों ने सेंधमारी की और अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों द्वारा बैंक शाखा में रखे लाकरों को निशाना बनाया गया। चोरों ने बकाएदे गैस कटर से 40 लाकर को काटकर उसमें रखे करीब 15 से 20 करोड़ रुपये के आभूषण व अन्य कीमती सामान उड़ा दिया। अगली सुबह चोरी की घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। आनन.फानन में एएसपी, सीओ के अलावा क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम डाग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ बैंक के आसपास से मिले गैस सिलेंडर व अन्य चोरी के उपकरण के सहारे चोरों को पकड़ने में लग गई। मामला इतना गंभीर था कि एडीजी रामकुमार व आईजी के सत्यनारायण को चंदौली आना पड़ा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *