Sunday, May 5, 2024
Uncategorizedउत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: अवैध खनन के हॉट स्पॉट बने पांच पहाड़…..यहां भी हो सख्त कार्रवाई तो खुल सकते हैं,, जानिए डीएफओ ने क्या कहा

रिपोर्ट– पी मिश्रा
चकिया पूर्वांचल पोस्ट,, चंदौली

अवैध खनन का दंश झेल रहे चन्दौली जिले में पांच पहाड़ इन दिनों अवैध खनन के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। यहां भी शासन की सख्त कार्रवाई की दरकार है। यदि इन पांचों पहाड़ों पर भी पुलिस व खनन विभाग की छापामार कार्रवाई की जाए तो मिलीभगत के बड़े राज खुल सकते हैं।

जिले में विंध्य पर्वत मालाओं की ज्यादातर पहाडिय़ां अवैध खनन की जकड़ में हैं| लगभग 4 दशक पूर्व ही यहां की पहाड़ियों में खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था| लेकिन शिकारगंज क्षेत्र में गायघाट के पास स्थित ललमनिया(चमरहिया) पहाड़, बावन बीर पहाड़,नेवाजगंज के पास भदहवा पहाड़ ,गनेशपुर के पास कोठी घाट पहाड़ और चंदौली और मिर्जापुर के बॉर्डर पर स्थित रामसगरा पहाड़ अवैध खनन के हॉटस्पॉट बने हुए हैं| रामसगरा पहाड़ का उत्तरी हिस्सा मिर्जापुर और दक्षिणी हिस्सा चंदौली जिले में आता है|

इन पहाडिय़ों पर खुलेआम अवैध खनन होने के बावजूद पुलिस ,वन विभाग व खनन विभाग की कार्रवाई औपचारिकता भर रही है। इसी का परिणाम है कि यहां कार्रवाई के दौरान एक- दो दिन अवैध खनन बंद रहने के बाद फिर से बड़े पैमाने पर शुरू हो जाता है

इनसेट-
हर रोज निकल रहा कई हजार टन पत्थर-
इन पांचों पहाड़ों से ही हर दिन खनन माफिया अवैध खनन कर हजारों टन पत्थर निकाल कर खुलेआम बेच रहे हैं। यहां हो रहे अवैध खनन से सरकार को राजस्व का नुकसान होने के साथ ही पर्यावरण को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। गनेशपुर के कोठी घाट, गायघाट की ललमनिया पहाड़ी और नेवाजगंज के भदहवा पहाड़ से अवैध खनन कर लाया गया पत्थर शिकारगंज, सिकन्दरपुर और चकिया बाजार सहित आस-पास के गांव में बेचा जा रहा है। यहां सुबह से लेकर रात तक निर्बाध अवैध खनन होने के बाद भी कार्रवाई नाम मात्र की रही है। इन पहाड़ों से पत्थर लेकर निकलने वाले ट्रैक्टरों से क्षेत्र में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है और लोगों की जान भी जा चुकी है। यहां हो रहे अवैध खनन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व में खनन की जांच करने गए रावर्टसगंज संसदीय क्षेत्र के तत्कालीन सांसद कुंवर छोटेलाल सिंह खरवार का खनन माफिया ने घेराव किया और उनके साथ गाली गलौज की थी|

 

क्या कहते हैं अधिकारी
काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के डीएफओ दिनेश सिंह ने बताया कि शिकारगंज क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की सूचना मिल रही है जल्द ही जिला प्रशासन से वार्ता करके एक्शन प्लान बनाया जाएगा|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *