फेसबुक पर प्रेमजाल में फंसा 100 से अधिक लोगों से ठगी, तोहफे भेजने के नाम पर ऐंठती थी रुपये……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने फेसबुक पर लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर ठगी करने वाली युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को यूके, यूएई या दूसरे देशों का नागरिक बताती थी। वह लोगों को महंगे तोहफे भेजने के नाम पर शिकार बनाती थी।
आरोपी की पहचान महक 29 बदला हुआ नाम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 13 मोबाइल फोन, 16 सिमकार्ड, एक वाईफाई डिवाइस बरामद करने के अलावा छह फेसबुक और एक इंस्टाग्राम अकाउंट का पता लगाया है। शुरुआती पूछताछ के बाद महक ने बताया कि वह 100 से अधिक लोगों के साथ ठगी कर चुकी है।
Related posts:
अखिलेश यादव का ऐलान : इनके ऊपर दर्ज कराया जायेगा मुकदमा,, दिया जायेगा तहरीर सरकार......झूठा फोटो, आई...
मंदिर के पास गो तस्करों ने गाय को मारी गोली, ग्रामीणों के पहुंचते ही फरार हो गए आरोपित......
प्रेमी ने यहां किया आत्महत्या, प्रेमिका ने कौशांबी में खाया जहर, अस्पताल ले जाते समय हादसे में पि...