Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी टीआर दिनकर ने झोंकी अपनी ताकत, दिनकर को मिल रहा है जनता का जोरदार समर्थन……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

383 विधानसभा चकिया क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज

रिपोर्ट-राम आशीष भारती

चकिया, चंदौली। विधानसभा 383 चकिया क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। उम्मीदवार टिकट पाने के लिए राजधानी से लेकर दिल्ली तक चक्कर लगा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी किस उम्मीदवार को टिकट देती है। इस पर भी लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। इसी को लेकर संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं।

चंदौली जनपद में सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होना है। होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हर संभावित प्रत्याशी अब मतदाताओं से एक बार मिलकर अपना वोट सुरक्षतित करने की कोशिश में लगा है। इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रदेश सचिव टीआर दिनकर ने गौडिहार, बुढवल, करमा, गोल्हियां, बिठवल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर संपर्क करते हुए चकिया नगर के वार्ड नंबर 9 व 10 में जाकर लोगों से डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। टीआर दिनकर ने शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन व आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क किया। दिनकर ने कहा कि इस बार मतदाताओं ने बदलाव का मन बना लिया है। विधानसभा क्षेत्र में उन्ही की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि लोग चकिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जाति और धर्म की भावना से ऊपर उठकर उनका समर्थन कर रहे हैं। संभावित प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें क्षेत्र के जनता का जोरदार समर्थन मिल रहा है। लोगों को विकास की उम्मीद है। जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक सही तरीके से पहुंचाने के लिए वे संघर्ष करते रहेंगे। इस दौरान श्रीप्रकाश मिश्रा, अमृत लाल मौर्या, हीरा लाल समेत कई लोग रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *