Monday, May 13, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः जनपद के सबसे बड़े पार्क निर्माण कार्य का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण…..लगभग 4 बीघा में हो रहा है……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले प्रारंभ हुए वार्ड नंबर 4 घटमापुर में लगभग साढ़े 3 करोड़ की लागत से जनपद के सबसे बड़े पार्क के निर्माण में तेजी लाने के क्रम में स्थलीय निरीक्षण ज्वाइंट  मजिस्ट्रेट  प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा शनिवार को किया गया।


निरीक्षण के दौरान पीपी मीणा ने हो रहे नाली निर्माण के गुणवत्ता को मौके पर जाकर परखा। बतादें कि लगभग 4 बीघा में विकसित किए जा रहे इस पार्क में एक वॉलीबॉल कोर्ट, एक बैडमिंटन कोर्ट सहित अन्य खेलों के लिए स्थल, एक चिल्ड्रेन पार्क व शौचालय ब्लॉक, गार्डरूम और चार अलग अलग ग्रीन एरियाज, फाउंटेन, सब तरफ इंटरलॉकिंग जोगिंग ट्रेक, पार्किंग स्थल इत्यादि विकसित किए जाएंगे।

ताकि नगर पंचायत चकिया व आसपास के जनसामान्य इस सार्वजनिक स्थल व सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इस दौरान ईओ मेही लाल, वरिष्ठ लिपिक राकेश रोशन मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *