Tuesday, May 7, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

ऐसी जिंदगी से मर जाना बेहतर, जानिए दो युवतियों ने आखिर क्यों कहा ऐसा……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। संगमनगरी आखिर ये हो क्या रहा है। बीए की छात्रा की दरिंदगी और हत्या का मामला अभी गर्माया हुआ है इसी बीच शहर की दो युवतियों ने पुलिस के उस दावे पर अंगुली उठाई है। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा की बात कही जाती है। शोहदों से परेशान दोनों ने खुदकुशी तक की बात कह डाली है। इसमें एक ने बकायदा थाने में तहरीर देकर यह बात कही है। तो दूसरी ने पुलिस को ट्ववीट किया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एक की जहां रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं दूसरे मामले में न्यायालय में चार्टशीट दाखिल करने की बात कही जा रही है।

शिक्षिका इस कदर परेशान कि मरने की लगी है सोचने

धूमनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि सचिन अग्रवाल नामक युवक उसे परेशान कर रहा है। फोन पर जान से मारने की धमकी देता है। बदनाम करने की बात भी कहता है। कई बार हमला भी कर चुका है। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। कहीं आते.जाते समय रास्ते में हाथ में शीशी लेकर तेजाब से जलाने की धमकी देता है। 24 जनवरी को वह घर आया था और जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया। इससे मनोदशा इतनी बिगड़ गई है कि दो बार आत्महत्या का ख्याल आ चुका है। बस अब लगता है कि मैं खुद ही आत्महत्या कर लूं। उसने सब जगह मुझे बदनाम कर दिया है। मैं कहीं रह नहीं पा रही हूं। पुलिस ने आनन फानन में शिक्षिका की तहरीर पर सचिन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबर के आधार पर उसका पता लगाया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *