Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः बिहार जा रही इतने बोरी यूरिया को पुलिस ने वाहन समेत पकड़ा, खुली पोल……इनके दुकान से……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। गुरुवार को रात्रि लगभग 8 बजे जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के कार्मिक राकेश कुमार सिंह तथा बीएन सिंह ने एक पिकअप वाहन को पकड़ लिया। जिस पर यूरिया खाद लगी हुई थी। चंदौली विकास भवन के नजदीक जाकर पिकअप को रुकवाया पिकअप रुकी तो अधिकारियों ने देखा कि पिकअप वाहन पर 40 बोरी यूरिया शक्तिमान ब्रांड लदी हुई थी। जिस पर तत्काल जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दूबे को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही मौके पर जिला कृषि अधिकारी पहुंच गए। कृषि अधिकारी द्वारा पूछने पर कुछ भी नहीं बताया गया। इस संबंध में क्रय विक्रय की रसीद भी नहीं दिखाई गई। जिस पर जिलाधिकारी व कोतवाल के सहयोग से पिकअप को कोतवाली लाया गया। पिकअप ड्राइवर का नाम अभिजीत कुमार शर्मा पुत्र जगन्नाथ शर्मा बहेरा कैमूर नसेज बिहार का निवासी बताया गया। अरविंद कुमार सिंह तथा अमरकांत कुमार पुत्र रामभरत बहेरा कैमूर नसेज बिहार के निवासी सगे भाई हैं। बताया गया कि इन्होंने यूरिया अपने खेत के उपयोग के लिए खरीदी थी। क्रेताओं ने यह उर्वरक राधे कृष्ण खाद व बीज भंडार भिखारीपुर चंदौली विक्रम कुमार मौर्य के दुकान से प्राप्त किया था। जिससे श्री मौर्या द्वारा जानबूझकर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत सुसंगत आदेश का निम्ननवत उल्लंघन किया गया है। वही उर्वरक को कोतवाली पिकअप सहित रखा गया हैं। अंतिम निर्णय तक यूरिया को सुरक्षित रखा जायेगा। वहीं पकड़े गाये लोगों पर वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *