Tuesday, April 16, 2024
नई दिल्ली

7 बड़े फैसले, वीकेंड कर्फ्यू खत्म, अभी नहीं खुलेंगे…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए की महत्वपूर्ण में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने समेत 7 बड़े फैसले हुए हैं। इन फैसलों में समूची दिल्ली में दुकानों को खोलने के लिए आड.इवेन की शर्त भी हटा दी गई है। इस बाबत डीडीएमए की ओर से ताजा गाइडलाइन भी जारी की जाएगी कि दुकानों को खोलने के दौरान किस तरह के नियमों का पालन करना होगा। कुछ देर पहले खत्म हुई इस वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के अन्य बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के रूप में आए ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों में कमी आ रही है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 8000 के करीब आए, जो कभी 25,000 से अधिक पहुंच गए थे। ऐसे में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया गया है। जबकि नाइट कर्फ्यू जारी रखने की बात कही गई है।

लिए गए ये फैसले

.दिल्ली के बाजारों में दुकानों का आड.इवेन नियम खत्म

.वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया

.नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा

.50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हाल खुलेंगे

.शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट

. रेस्तरां भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे

. दिल्ली के सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे

शिक्षा संस्थान और स्कूल अभी बंद रहेंगे

इन विषयों पर बी बैठक में हुई चर्चा

स्कूल खोले जाएं या नहीं

कोरोना के चलते यलो अलर्ट जारी है। अब मामले घटे हैं, ऐसेम में दुकानों को खोलने के लिए आड.इवेन नियम खत्म हो।
वीकेंड कर्फ्यू खत्म किया जाए, जिससे शनिवार और रविवार को भी सामान्य कारोबार हो सके।
नाइट कर्फ्यू जारी रखने पर सहमति बन सकती है। इससे छूट मिलने से आसार बेहद कम हैं।
शादियों का सीजन शुरू हो गया है। संभवतया मेहमानों की संख्या में इजाफा किया जाए, अभी सिर्फ 20 लोगों को ही ऐसे कार्यक्रम में शिरकत करने की अनुमति है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *