Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

घाट पर विवादित पोस्टर लगाने पर विहिप नेता गिरफ्तार, निजी मुचलके पर रिहा

वाराणसी : काशी के गंगा घाटों पर विवादित पोस्टर चस्पा करने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महानगर मंत्री राजन गुप्ता व बजरंगदल महानगर संयोजक निखिल त्रिपाठी ””रुद्र”” काे गिरफ्तार करने के साथ शांतिभंग में चालान कर दिया। गिरफ्तारी को लेकर दोनों नेताओं और उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की। पुलिस लाइन ले जाते समय डीआइजी कार्यालय के पास दोनों नेताओं और कमिश्नरेट पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस लाइन में कमिश्नरेट न्यायालय में दोनों को पांच-पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया

बता दें कि शहर के गंगा घाट किनारे विहिप व बजरंगदल के बैनर तले एक विवादित पोस्टर प्रमुख घाटों पर चस्पा किया गया था। इन पोस्टरों में गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात लिखी गई है। शहर भर में विरोध के स्वर मुखर होने के बाद हरकत में आई कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों पदाधिकारियों को खोजना शुरू कर दी। इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर वायरल होने पर कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों के होश उड़ गए। वहीं, कुछ दल खुलकर सामने आए तो कुछ पीछे हो गए। मामला तूल पकड़ने पर कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आ गई। दोनों नेताओं को तत्काल गिरफ्तार कर कमिश्नेटर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया, जहां दोनों पदाधिकारियों को पांच-पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर पाबंद कर रिहा कर दिया गया। समर्थक हंगामा न करें, इसके लिए कई थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *