Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त चुनाव होगी प्राथमिकता. जिलाधिकारी

चंदौली। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता करते किया गया। आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन से सम्बन्धित सभी कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि जनपद चंदौली में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को पूरी पारदर्शी निष्पक्ष व स्वच्छ तरीके से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के साथ ही लोगों को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया के प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता करते हुआ। बताया कि जनपद में निष्पक्षएपारदर्शी व स्वच्छ विधानसभा चुनाव कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाएगा। विधानसभा चुनाव के साथ ही कोविड.19 संक्रमण के दृष्टिगत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है। इसके बाद से ही कार्रवाई आरंभ हो गई। बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को तत्काल हटवाने का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। जनपद चंदौली में अंतिम अर्थात सातवें चरण में चुनाव संपन्न होंगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी चकिया पीपी मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, अपर चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

वहीं एसपी ने सवाल का जबाब देते हुए कहा बिहार सीमा सहित अन्य जनपदों से सटे सीमवर्तीय जगजों पर चिन्हित 27 स्थानों पर बैरियर लगेंगे। कुल 81 प्वाइंट चिन्हित किए गये है। जहां पुलिस के जवान के साथ-साथ अन्य जवानों की निगरानी होगी। बैरियरों पर पुलिस व अन्य विभागों से लगे अधिकारी कर्मचारी विशेष नजर रखेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *