Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

प्रेमी के ल‍िए घ‍िनौनी साज‍िश, मां ने खुद कराया बेटे का……सुर्खियों में रही प्रेम कहानी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद । शहर में वर्ष 2021 में श‍िखा और अशफाक की प्रेम कहानी काफी सुर्खियों में रही। यह इस साल की मुरादाबाद की चर्चित घटनाओं में से एक थी। एक शादीशुदा मह‍िला ने प्रेमी के साथ घर बसाने के ल‍िए अपने ही बेटे की अपहरण की साज‍िश रच डाली थी। राज से जब पर्दा उठा तो पर‍िवार के सदस्‍यों के अलावा पूरा शहर हैरान रह गया था।

मझोला के लाइनपार रामलीला मैदान के पास से दस दिन पहले मासूम ध्रुव कुमार के अपहरण कांड का पु‍लिस ने पर्दाफाश कर दिया था । प्रेमी के साथ घर बसाने के लिए मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर यह साज‍िश रची थी। फिरौती की रकम के साथ प्रेमी संग फरार होने की योजना थी। पुलिस ने महिला और प्रेमी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने अपहरणकांड का पर्दाफाश किया था। मझोला थाना क्षेत्र से सात अगस्त शुक्रवार के दिन घर के बाहर खेलते समय पांच साल के बच्चे का अपहरण कर अपहरणकर्ता ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी। 23 घंटे में पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर स्‍वजन को सौंप दिया था। बच्चे के अपहरण करने की साजिश रचने वाली मां और उसके प्रेमी को पुलिस ने 10 दिन बाद धर दबोचा। बच्चे की मां ने ही प्रेमी की कार में अपने बेटे को बैठाया था और सेल्फी भी ली थी। श्रीराम फाइनेंस कंपनी के एजेंट गौरव कुमार के पांच साल के बेटे ध्रुव कुमार का अपहरण हो गया था। इंटरनेट से कॉल करके अपहरण करने वाले ने तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। अगले दिन अपहरणकर्ताओं ने ध्रुव को कौशांबी गाजियाबाद में रोडवेज की बस में बैठा दिया था। इससे पहले अपहरणकर्ताओं ने गौरव को कॉल भी की थी। पहले ही दिन से लग रहा था कि अपहरण में कोई करीबी शामिल है। मासूम ध्रुव की जान बच गई। इससे ज्यादा सुकून की बात पुलिस और परिवार के लिए कुछ नहीं थी। ध्रुव के बरामद होने के बाद से ही पुलिस फिरौती मांगने वाले की तलाश में लगी थी। अपहरण करने वाला गौरव का मकान बिकवा कर फिरौती लेना चाहता था। लेकिन पुलिस की सक्रियता ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *